ग्राम कन्दैला (थाना गोयरा क्षेत्र) में स्कूल के पास मिला परित्यक्त नवजात शिशु डायल-112 जवानों ने तुरंत शिशु को संरक्षण में लेकर अस्पताल पहुँचाया
प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय, छतरपुर रिफर
थाना गोयरा में आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध, तलाश जारी
तत्परता से बचा मासूम का जीवन
इस सराहनीय कार्यवाही में –
एसडीओपी लवकुशनगर श्री नवीन दुबे के मार्गदर्शन में
थाना प्रभारी उप निरीक्षक संजय पांडेय
डायल-112 टीम: आरक्षक दीपेंद्र अहिरवार व पायलेट वीरेंद्र अहिरवार की विशेष भूमिका रही।
#MPPolice #Dial112 #ChhatarpurPolice #PublicService
0 Comments