छतरपुर CSP अरुण कुमार सोनी के मार्गदर्शन में सिविल लाईन टी आई वाल्मीकि चौबे की बड़ी कार्यवाही

*थाना सिविल लाइन की स्नैचिंग के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही- 4 मोबाइल स्नैचर को किया गिरफ्तार*

*दो मोबाइल फोन बरामद, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त*

*आरोपी विनोद आबकारी के 6, नीरज मारपीट के 2, धर्मेंद्र एवं रामबाबू मारपीट जैसे एक-एक अपराध में पूर्व से लिप्त*

*संजू श्रीवास*
*पत्रकार*

थाना सिविल लाईन क्षेत्र अंतर्गत पन्ना नाका एवं ग्राम धड़ारी अंतर्गत मोबाइल फोन झपटमारी संबंधी रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में भारतीय न्याय संहिता की स्नैचिंग संबंधी धारा में पृथक पृथक अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए गए।
प्रशिक्षित पुलिस टीम द्वारा स्नैचिंग जैसी घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों का पुलिस अधिकृत पोर्टल के माध्यम से सर्च कर पता लगाया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु संबंधित स्थान में दबिश दी जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
*पन्ना नाका की घटना*
1. आरोपी रामबाबू राजपूत पिता विजय राजपूत
2. नीरज कोंदर पिता नत्थू कोंदर दोनों निवासी छुई खदान सटई रोड छतरपुर
को गिरफ्तार कर सैमसंग गैलेक्सी कंपनी का मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल कुल कीमत कभी करीब ₹50000 बरामद किया गया।

*ग्राम धडारी की घटना*
1. आरोपी विनोद तिवारी पिता रमेश प्रसाद तिवारी
2. धर्मेंद्र तिवारी पिता जगदंबा तिवारी दोनों निवासी ग्राम ढडारी थाना सिविल लाइन
को गिरफ्तार कर ओप्पो कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया। आरोपी विनोद आबकारी के 6, नीरज मारपीट के 2, धर्मेंद्र एवं रामबाबू मारपीट जैसे एक-एक अपराध में पूर्व से लिप्त
अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया गया, विवेचना कार्यवाही जारी है।

*उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नेहा सिंह गुर्जर, सहायक उप निरीक्षक हरिश्चंद्र, प्रधान आरक्षक लखन पटेल, आरक्षक अजय प्रताप सिंह, अरविंद सिंह, जगमोहित सिंह, सत्येंद्र, भगवानदास एवं साइबर से धर्मदास, मयंक की भूमिका रही*।

Post a Comment

0 Comments