शुद्ध मिट्टी से बनी गणपति बप्पा की रंग-बिरंगी और इको-फ्रेंडली मूर्तियां



*लालबाग के राजा, डब्लू सेठ, बाल गणेश जैसी एक से बढ़कर एक 140 प्रकार के डिजाइन की गणेश जी मूर्तियां उपलब्ध*
*छतरपुर* शहर मे गणेश उत्सव की तैयारियां पूरे शहर में जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं इस बार 27 अगस्त से शुरू होने वाले इस पर्व के लिए बाजार मे गणपति बप्पा की रंग-बिरंगी और इको-फ्रेंडली मूर्तियों से सज गए हैं मूर्तिकारों ने शुद्ध मिट्टी प्राकृतिक सामग्री से बनी मूर्तियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है,
वहीं भक्तों में सजावट और पूजा सामग्री की खरीदारी को लेकर उत्साह चरम पर है शहर के सटई रोड स्थित बाबा रामदेव कॉलेज के पास IBS मैरिज गार्डन ओर बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम शताब्दी हाल मैदान के पास लगने वाले पंडाल मे मूर्तियों की बिक्री शुरू हो चुकी है
दुकानदार पंकज सेन ने जानकारी देते हुए बताया की इस बार हम गणेश जी के भक्तो के लिए लालबाग के राजा, डब्लू सेठ, बाल गणेश जैसी एक से बढ़कर एक 140 प्रकार की गणेश जी प्रतिमा लेकर आये है जो महाराष्ट्र के कारीगरों द्वारा यह मूर्तियां निर्मित की गई है मिट्टी की मूर्तियों की मांग इस बार ज्यादा देखी जा रही है, क्योंकि प्लास्टर ऑफ पेरिस (POP) से बनी मूर्तियां पर्यावरण के लिए नुकसान दायक है ओर यह पानी मे आसानी से नहीं घुलती विसर्जन करते समय ये पानी को भी नुकसान पहुँचाती है 
इसलिए शुद्ध मिट्टी से बनी मूर्तियां ही ख़रीदे जो पानी में आसानी से घुल जाती हैं। ओर पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती इन्हे घर पर भी आप विसर्जन कर सकते है

Post a Comment

0 Comments