छतरपुर। मध्य प्रदेश के आयुक्त लोकशिक्षण संचालनालय के आदेश पर छतरपुर कलेक्टर पार्थ जयसवाल ने छतरपुर ज़िले के डीपीसी अरुण शंकर पांडेय को जिला शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार आगामी आदेश तक सौंपा है । राजेंद्र प्रजापति प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी पद से हट गए हैं । डीपीसी अरूण शंकर पाण्डेय की गिनती प्रदेश के क़ाबिल अधिकारियों में होती है । उन्हें प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार मिलने के बाद उम्मीद की जा रही है कि छतरपुर ज़िले की अस्त व्यस्त शिक्षण व्यवस्था में जल्द ही अप्रत्याशित सुधार होगा।
0 Comments