एक लाख के सोने चांदी के जेवरात सहित 5 हजार नगद ले उड़े चोर,
मौके पर सिविल लाइन पुलिस,CCTV फुटेज में चोर आए सामने--
छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के देरी रोड पर महेश प्रसाद पटेरिया जो अपने परिवार के साथ भगवा अपने गाँव गए हुए थे जिस दौरान देर रात्रि चोरों ने सूने घर को निशाना बनाया और चांदी के सिक्के, करधोनी और सोने के आभूषण जिसकी कीमत लगभग एक लाख रु और नगद ₹5 हजार रखे अलमारी को तोड़कर ले गए यह घटना करीब रात्रि 2:18 मिनट की बताई जा रही है, चोरी की घटना को वारदात देने के बाद कर सीसीटीवी फुटेज में देखे गए हैं,जिस घटना की CCTV फुटेज भी सामने आई है, घटना की सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
0 Comments