बमनौरा थाना पुलिस ने सौंरई तिराहा प्रतीक्षालय से 315 बोर देशी कट्टा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

*आरोपी सूर्य प्रताप उर्फ बीपी सिंह परमार मारपीट, एससी एसटी प्रकरण में पूर्व से लिप्त*

छतरपुर पुलिस द्वारा "ऑपरेशन वेपन" अभियान के तहत अवैध हथियार के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है, अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। हथियारों के स्रोत संबंधी जानकारी एकत्र कर संलिप्त अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है। 
विगत दिनों में छतरपुर जिले में 410 से अधिक आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किए गए हैं। जिसमें अवैध हथियार निर्माण फैक्टरियों में छापामार कार्यवाही भी है।

थाना बमनौरा पुलिस को क्षेत्र भ्रमण के दौरान सौंरई तिराहा रामटोरिया में अवैध हथियार सहित संदिग्ध की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम यात्री प्रतीक्षालय के पास पहुंची। पुलिस ने घेराबंदी कर संदेही को पकड़ा, 315 बोर देशी कट्टा व कारतूस बरामद किया गया। 

* अभियुक्त सूर्य प्रताप सिंह उर्फ बीपी सिंह परमार पिता देवेंद्र सिंह परमार निवासी ग्राम मवई थाना बमनौरा के विरुद्ध आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। आरोपी का अवैध हथियार सहित प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। आरोपी मारपीट, एससी एसटी प्रकरण में पूर्व से लिप्त है। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया गया। विवेचना कार्यवाही जारी है। अवैध हथियार के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है।

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बड़ा मलहरा रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बमनौरा उप निरीक्षक शिशिर तिवारी, उप निरीक्षक दौलत सिंह, आरक्षक रामअवतार, विनीत जैन, हरीश, वीरेंद्र, राजीव, सुरेंद्र, रवि, भगत सिंह एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments