दिनांक 21 अगस्त 2025 को थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विश्वनाथ कॉलोनी में हत्या संबंधी सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, घटनास्थल रहवासी मकान में मृतिका थी एवं मृतिका की बेटी घायल अवस्था में थी, उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया था। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए गए थे, घटना में प्रयुक्त अवैध धारदार हथियार बका बरामद किया गया था।
एकत्रित साक्ष्य, परिजन , साक्षियों के कथन के आधार पर प्रथम दृष्ट्या किराएदार द्वारा हत्या का अपराध करना पाया गया, थाना कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या, हत्या का प्रयास अपराध दर्ज किया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री ललित शाक्यवार द्वारा अपराध के खुलासे एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ₹20000 के इनाम की उद्घोषणा की गई थी।पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा पुलिस टीम गठित कर निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही थी।
एकत्रित तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही थी। छतरपुर जिले सहित आसपास के जिलों एवं जिला गाजियाबाद, दिल्ली सहित विभिन्न स्थानों में दबिश दी जा रही थी। पुलिस टीम लगातार पीछा कर रही थी, आरोपी के बच्चों को लिवाने हेतु छतरपुर आने की जानकारी प्राप्त हुई।
हत्या की घटना को अंजाम देने वाले ₹20000 के इनामी आरोपी महेश राय पिता रामदास राय निवासी बमनोरा कला थाना बमनोरा को पुलिस टीम ने दबिश देकर गिरफ्तार किया। पूछताछ पर किराए के कमरे को खाली करने एवं किराए के लेनदेन को लेकर विवाद होना बताया। विधिवत कार्यवाही की जा रही है, विवेचना कार्यवाही जा रही है।
उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री विदिता नगर पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी, थाना प्रभारी ओरछा रोड उप निरीक्षक दीपक यादव, साइबरसेल प्रभारी उप निरीक्षक नेहा गुर्जर, उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह यादव, उप निरीक्षक नंदकिशोर सोलंकी, उप निरीक्षक श्याम बेन, प्रधान आरक्षक उमाशंकर अवधेश चतुर्वेदी राजेश यादव आरक्षक हेमंत, नरेश, रूपेश, संदीप, अखंड, आईजी कार्यालय सागर से उप निरीक्षक कल्पना, प्रधान आरक्षक विजय शुक्ला, आरक्षक मुकेश, साइबर से प्रधान आरक्षक किशोर, आरक्षक विजय, राजीव, धर्मराज, मयंक, अभय एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।
0 Comments