जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया
----
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज छतरपुर शहर के मेला ग्राउंड में कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल शोभा यात्रा एवं मटकी फोड़ कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचने पर वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री Dilip Ahirwar सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट भी खजुराहो एयरपोर्ट आए। तत्पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. यादव हेलीकॉप्टर से छतरपुर हेलीपेड के लिए रवाना हुए। हेलीपेड आगमन पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हेलीपेड पर बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमूह का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव, बिजावर विधायक श् राजेश शुक्ला, राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया, बड़ामलहरा पूर्व विधायक प्रद्युमन सिंह लोधी, चंदला पूर्व विधायक राजेश प्रजापति, चन्द्रभान सिंह गौतम सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों में कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी, आईजी सागर जोन डॉ. हिमानी खन्ना, डीआईजी ललित शाक्यवार, कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन, सहायक कलेक्टर आशीष पाटिल, नौगांव एसडीएम जी.एस. पटेल, एसडीपीओ अमित मेश्राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही खजुराहो एयरपोर्ट पर प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम राजनगर प्रशांत अग्रवाल ने भी स्वागत किया।
0 Comments