छतरपुर में सेंट्रल लाइब्रेरी का सीएम मोहन यादव ने किया शुभारंभ: इस दौरान केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार,राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार,विधायक ललिता यादव,राजेश बबलू शुक्ला,अरविंद पटेरिया,नपाध्यक्ष ज्योति चौरसिया, पूर्व नपा अध्यक्ष अर्चना सिंह रही मौजूद...
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज छतरपुर में करोड़ों की लागत से बनी सेंट्रल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस आधुनिक लाइब्रेरी के शुरू होने से विद्यार्थियों और शोधार्थियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, विधायक ललिता यादव, विधायक राजेश बबलू शुक्ला, विधायक अरविंद पटेरिया, नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया, और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह सहित कई प्रमुख नेता और अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि यह लाइब्रेरी शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो युवाओं को ज्ञान अर्जित करने का बेहतर अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने सभी से इस सुविधा का लाभ उठाने का आग्रह किया।
0 Comments