बमीठा थाना पुलिस ने मोबाइल चोर को जिला सागर से किया गिरफ्तार, मोबाइल फोन बरामद

 

छतरपुर एसपी अगम जैन के निर्देशनुसार गुम हुए मोबाइल की तलाश एवं मोबाइल चोर की गिरफ्तारी हेतु सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है। जिले के सभी थानों में पुलिस अधिकृत पोर्टल के माध्यम से प्रशिक्षित पुलिस कर्मचारी द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

थाना बमीठा क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल धारक के मोबाइल फोन चोरी संबंधी रिपोर्ट पर थाना बमीठा में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस अधिकृत पोर्टल के माध्यम से साक्ष्य एकत्र किए गए, मोबाइल चोर का पता लगाया गया।

पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही कर मोबाइल फोन चोरी करने वाले आरोपी पुष्पेंद्र विश्वकर्मा पिता हरिराम विश्वकर्मा निवासी बंडा जिला सागर को गिरफ्तार किया। 

आरोपी के पास से वीवो कंपनी का मोबाइल कुल कीमत करीब 10000 रुपए बरामद किया गया। विधिवत कार्यवाही की गई, विवेचना कार्यवाही जारी है।

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बमीठा निरीक्षक आशुतोष श्रोत्रिय, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नेहा सिंह गुर्जर, प्रधान आरक्षक जयराम एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments