छतरपुर में आयोजित होने बाले कृष्ण जन्मोउत्सव आयोजन को लेकर छतरपुर विधायक ललिता यादव,कलेक्टर पार्थ जैसवाल,SP अगम जैन, सीओ जिला पचांयत तपस्या सिंह परिहार, एसडीएम अखिल राठौर,PWD अधिकारी आरएस शुक्ला,ट्रैफिक अधिकारी बृहस्पति साकेत,पूर्व जनपद अध्यक्ष मोनू यादव,देवेंद्र यादव सहित अधिकारियों ने किया सभा स्थल का निरीक्षण,छतरपुर विधायक के द्वारा आयोजित होता है आयोजन,30 को आएंगे कार्यक्रम में CM मोहन यादव
0 Comments