17 सितंबर को श्रीगणेश, मुकुट पूजन के साथ श्री अन्नपूर्णा रामलीला का होगा शुभारंभ

16 सितंबर को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ, 
17 सितंबर से होगा श्रीराम चरित मानस यज्ञ
समिति के पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

छतरपुर: श्री अन्नपूर्णा रामलीला समिति गल्ला मंडी छतरपुर इस वर्ष 75 वाँ आयोजन करने जा रही है, इस 75 में आयोजन को अमृत महोत्सव महायज्ञ 2025 के रूप में मनाया जा रहा है। 17 सितंबर को श्री गणेश पूजन और मुकुट पूजन के साथ रामलीला का शुभारंभ किया जाएगा।  16 सितंबर को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ होगा, 17 सितंबर को सुबह से श्री रामचरितमानस यज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा। 

समिति के अध्यक्ष कुं दृगेंद्र देव सिंह चौहान ने कार्यक्रम संयोजक महेंद्र गंधी, उपाध्यक्ष कौशल किशोर दीक्षित, अभिषेक चतुर्वेदी, रमेश लालवानी, पीतेंद्र शर्मा, शिवनारायण सोनी, बॉबी असाटी, सुधीर अरजरिया, आनंद अग्रवाल, अरविंद गोस्वामी, सत्येंद्र पटेरिया, महामंत्री गिरजा पारकर, कोषाध्यक्ष राधिका गुप्ता, मंत्री सुरेश सिंधी, मदन पिपरसानिया, प्रदीप शर्मा, पुष्पेंद्र चौरसिया, सेठ पिपरसानिय, बब्बू सिंधी, सुशील असाटी, चंदन गुप्ता, अमित जैन, अभिलाष मिश्रा, लालू गुप्ता, मीडिया प्रभारी मनोज सोनी, दिलीप सेन, राधेश्याम सोनी, पुष्पेंद्र दीक्षित, संजू श्रीवास को जिम्मेदारी दी।

इस वर्ष श्री अन्नपूर्णा रामलीला में अद्भुत आकर्षण सीन सीनरी  के साथ लीला देखने को मिलेगी, समिति ने सभी धर्म प्रेमियों से 16 सितंबर को निकलने वाली कलश यात्रा के साथ, श्रीराम चरित मानस यज्ञ,श्री गणेश पूजन, मुकुट पूजन, श्रीमद्भागवत  कथा, श्रीराम कथा और रामलीला में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments