करंट की चपेट में आने से दो भैंसो की मौके पर ही दर्दनाँक मौत



ग्राम पंचायत प्रकाश बम्हौरी में मईया दीन साहू के पीछे रखे ट्रांसफार्मर पर अर्थिंग का करंट आने पर दुधारू दो भैंसों की मौत हो गई पूर्व में भी इस ट्रांसफार्मर से फैले करेंट की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो चुकी थी इस घटना के बाद से ही भैस के मालिक पर आर्थिक संकट की स्थिति पैदा हो गई ग्राम प्रकाश बम्हौरी के भैंस मांलिक मान सिंह राय ने बताया कि दोनों भैंस को रोज की तरह घर से खेत ले जा रहा था इसी दौरान खेत के पास रखे ट्रांसफार्मर पर अर्थिंग होने के कारण दोनों भैंस मौके पर ही करंट की चपेट में आ गई और उनकी मौत हो गई विद्युत विभाग के लाइनमैन को सूचना दी गई तभी तत्काल में लाइन बंद करवाई गई भैंस मालिक ने बताया कि लगभग 2 लाख कीमत की दोनों भैंस थी

Post a Comment

0 Comments