नपाध्यक्ष ज्योति चौरसिया ने महोबा रोड पर निर्माणाधीन डिवाइडर का किया निरीक्षण


शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने में नगर पालिका छतरपुर निरंतर विकास कार्य कर रही है। इसी क्रम में गुरुवार को नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चौरसिया ने महोबा रोड पर बन रहे डिवाइडर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों एवं ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दिए कि डिवाइडर का कार्य निर्धारित समय सीमा में ही पूर्ण किया जाए और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर किसी प्रकार की लापरवाही न हो। 
श्रीमती चौरसिया ने बताया कि महोबा रोड पर डिवाइडर बनने से इस मार्ग पर यातायात अधिक सुचारू और सुरक्षित होगा, साथ ही सड़क दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका का उद्देश्य शहरवासियों को बेहतर यातायात सुविधा, सुरक्षा और साफ-सुथरा वातावरण उपलब्ध कराना है।

Post a Comment

0 Comments