छतरपुर पुलिस ने "ऑपरेशन विश्वास" के तहत गुमे 101 मोबाईल फोन कीमत करीब 21 लाख रुपये खोजे,

*वर्ष 2025 में 62 लाख रुपए से अधिक कीमत के 321 मोबाइल फोन किए गए वितरित*

पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा जिला स्तरीय अभियान "ऑपरेशन विश्वास" के तहत मोबाइल गुम होने संबधी आवेदन प्राप्त होने पर गुमे हुये मोबाईल खोजने हेतु निर्देशित किया गया था। मोबाइल फोन सर्चिंग हेतु तकनीकि पोर्टल संबंधी प्रशिक्षण सभी थानों के पुलिसकर्मियों को करवाया गया था। साथ ही वित्तीय धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसने हेतु निर्देशित किया गया है।
"ऑपरेशन विश्वास" अभियान के तहत साइबर सेल एवं विभिन्न थानों की पुलिस टीम द्वारा मोबाइल गुम होने संबंधी प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे वर्ष 2025 में 321 मोबाइल फोन कीमत करीब 62 लाख रुपए बरामद किए गए हैं, इस माह विभिन्न कम्पनियों के 101 मोबाइल को ट्रेस कर बरामद किया गया, बरामद किए गए मोबाइलों में एप्पल, मोटोरोला, वीवो, ओप्पो, सैमसंग सहित विभिन्न कंपनियों के मोबाइल शामिल हैं। ये मोबाइल फोन जिला झांसी (उत्तर प्रदेश), जिला महोबा (उत्तर प्रदेश), जिला बांदा (उत्तर प्रदेश), जिला टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) और जिला निवाड़ी (मध्य प्रदेश) सहित विभिन्न स्थानों से बरामद किए गए, आवेदकों को वापस किए गए। थाना सिविल लाइन में मोबाइल स्नैचिंग में लिप्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 2 मोबाइल फोन, प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई, विधिवत कार्यवाही की गई। 101 मोबाइल फोन कीमत करीब 21 लाख रुपए बरामद किये गए।

पुलिस अधीक्षक छतरपुर ने पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में मोबाइल फोन मोबाइल धारकों को लौटाए। बरामद किये गये उक्त मोबाइल छात्र-छात्राओं, मजदूर, एनजीओ कर्मचारी, किसान, गृहणी आदि के थे। जिन्हें पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हें प्रदान किया गया। 

सभी मोबाइल फोन स्वामियों एवं आवेदकों द्वारा द्वारा मोबाइलो फोन के वापस मिलने पर पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री विदिता के मार्गदर्शन में प्रभारी साइबर सेल उप निरीक्षक नेहा सिंह गुर्जर, थाना प्रभारी बमनोरा उप निरीक्षक शिशिर तिवारी, प्र. आर. किशोर कुमार, आर. धर्मराज, विजय सिंह, राजीव सिंह , मयंक यादव, अभय एवं सभी थानों के प्रशिक्षित पुलिस कर्मी की भूमिका रही...

Post a Comment

0 Comments