*कलेक्टर ने जिला अस्पताल में ओपीडी सहित विभिन्न वार्डों एवं निर्माणाधीन कार्यों का किया औचक निरीक्षण*
*उपस्थिति पंजी की जांच में अनुपस्थित डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ को शोकॉज जारी करने के निर्देश*
*कलेक्टर ने कहा मरीजों को बिना परेशानी के आसानी से चिकित्सीय सेवाएं सुनिश्चित हो*
*खराब मशीनों एवं उपकरणों के सुधार कार्य कराने के निर्देश*
*कलेक्टर ने मरीजों से चर्चा कर उनकी समस्या एवं उपचार के संबंध में जानकारी ली*
-----------
कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने बुधवार को जिला अस्पताल छतरपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक कलेक्टर आशीष पाटिल, सीएमएचओ डॉ. आर.पी. गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. शरद चौरसिया मौजूद रहे। कलेक्टर श्री जैसवाल ने अस्पताल में बेहतर साफ सफाई नही मिलने पर नाराजगी जताते हुए स्वच्छता व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थिति पंजी की जांच करते हुए अनुपस्थित डॉक्टरों एवं अन्य स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही मरीजों से चर्चा कर उनकी समस्या एवं उपचार के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि ब्लड बैंक में पर्याप्त प्लाज्मा एवं सभी ग्रुपों का ब्लड उपलब्ध रहे। साथ ही सभी प्रकार की जांच सुचारू ढंग से की जाए। उन्होंने कहा मरीजों को आसानी से ईलाज उपलब्ध हो और अस्पताल में जरूरी दवाईयां एवं अन्य सामग्री उपलब्ध रहे। साथ ही जन्म एवं मृत्यू प्रमाण पत्र और मरीजों को मिलने वाली शासन की योजनाओं का लाभ त्वरित मुहैया कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने अस्पताल में विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करते हुए ओ.पी.डी., उमंग स्वास्थ्य केन्द्र, ऑडियोलॉजिस्ट कक्ष, डीपीएमआर कॉर्नर, पी.आई.सी.यू., एस.एन.सी.यू., आई.सी.यू., प्रसूति वार्ड, प्रसूति प्रतीक्षालय, ऑपरेशन थिएटर, एच.डी.यू. वार्ड, बच्चा वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, ब्लड बैंक, पैथोलॉजी सहित अन्य वार्डों एवं नव निर्मित मेटरनिटी बिल्डिंग का निरीक्षण कर जल्द ही शेष कार्य पूर्ण कराकर हैण्डओवर कराने के निर्देष दिए। कलेक्टर ने अस्पताल में खराब होने से बंद पड़ी मशीनें एवं आवश्यक उपकरणों का सुधार कार्य कराने के निर्देश दिए।
0 Comments