एक ही परिवार के दो गुटों में खूनी संघर्ष, लाठी डंडो पत्थरो से हमला,37 नामजद आरोपी, 32 से ज्यादा लोग हुए घायल, सटई थाना क्षेत्र की घटना



छतरपुर जिले के सटई थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह जमीन पर तार बाड़ी लगाने के विवाद ने भयानक रूप ले लिया। एक ही परिवार के दो गुट आमने-सामने आ गए और लाठियों, सरियों, पत्थरों व धारदार हथियारों से एक-दूसरे पर टूट पड़े। आधे घंटे तक चले इस संघर्ष में गांव में चीख-पुकार मच गई। 32 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें कई की हालत गंभीर है।

पहला पक्ष — 21 पर केस
अपराध क्रमांक 173/25 में धारा 190, 191(1), 191(2), 125, 115(2), 351(3), 296 (BNS) के तहत श्रीमती गोंदाबाई पति दयाराम कुशवाहा (43), निवासी वार्ड नं. 12 करियानाला सटई की रिपोर्ट पर कारेलाल समेत 20 लोगों को आरोपी बनाया गया।
गोंदाबाई ने पुलिस को बताया कि 8 अगस्त को उन्होंने पति के साथ बछरौनिया हार की बंधिया वाले खेत में तार बाड़ लगाई थी, जिसे दूसरे पक्ष ने उखाड़कर फेंक दिया। 9 अगस्त की सुबह 8 बजे अनारी कुशवाहा, परमलाल, भागीरथ, राममिलन, कारेलाल, जितेन्द्र, राजेश, नारायणदास, बालकिशन, प्रीतम, छोटेलाल, सुदामा, संजू, रमेश, ग्यादीन समेत कई लोग लाठी-डंडे लेकर आए और गालियां देते हुए हमला कर दिया।

महिला आरोपियों में मिन्ती बाई, हल्की बाई, मालती बाई, श्याम बाई, जानकी बाई और तुलसा बाई शामिल हैं, जिन्होंने पत्थर फेंके। मारपीट में गोंदाबाई के सिर, हाथ, कंधे में चोटें आईं। उनके पति दयाराम के सिर, आंख के नीचे और हाथ में चोटें आईं। हजारी कुशवाहा, लच्छू कुशवाहा, रतनलाल, पूरनलाल, काशीराम, हिम्मत, मनमोहन, नेमचन्द, मिन्टू, प्रेमलाल, मोहन, रामचरन, नरवद बाई और होमवती बाई समेत करीब 12 लोगों को गंभीर चोटें आईं। कई घायलों को जिला अस्पताल छतरपुर में भर्ती किया गया है।

दूसरा पक्ष — 16 पर केस
अपराध क्रमांक 174/25 में भी वही धाराएं लगाते हुए परमलाल पिता कारेलाल कुशवाहा (28) की रिपोर्ट पर लछू कुशवाहा समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया गया। परमलाल का आरोप है कि पहले पक्ष ने शुक्रवार रात हमला करने की योजना बनाई थी और सुबह अचानक उनके ऊपर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि उनके पक्ष के करीब 20 लोग घायल हैं, जिनका इलाज सटई अस्पताल में चल रहा है।

घटना के समय बछरौनिया निवासी पन्नू यादव और करियानाला के काशीराम कुशवाहा ने घटनास्थल पर मौजूद रहकर झगड़ा होते देखा। चश्मदीदों के मुताबिक, हमलावरों ने धमकी दी — “दुबारा खेत में बारी लगाई तो जान से खत्म कर देंगे।”

पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं और 37 नामजद आरोपियों पर केस दर्ज किया है। गांव में तनाव के चलते पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और मामले की विवेचना जारी है।

Post a Comment

0 Comments