झांसी-खजुराहो फोरलेन पर मिली दो बच्चियों को बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रीय ने उनके परिवार से मिलाया
झांसी-खजुराहो फोरलेन पर देर रात अकेली बैठी मिली दो बच्चियों को बमीठा पुलिस ने उनके परिवार से मिलवाकर एक सराहनीय कार्य किया है।
बच्चियों की उम्र लगभग 7 और 10 साल बताई जा रही है।
स्थानीय निवासी कमलेश पटेल ने पुलिस को सूचना दी कि बमीठा के पास घूरा ब्रिज में दो छोटी बच्चियां बैठी हुई हैं। सूचना मिलते ही बमीठा पुलिस स्टेशन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
पुलिस ने बच्चियों से बातचीत कर उनके परिजनों के बारे में जानकारी ली और उन्हें सुरक्षित थाने ले आई।
पुलिस ने आसपास के इलाकों में खोजबीन शुरू की और आखिरकार उनके परिवार का पता लगा लिया। पूछताछ के बाद, पुलिस ने दोनों बच्चियों को उनके माता-पिता को सौंप दिया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और मानवतावादी पहल की सभी ने सराहना की है।
0 Comments