भारतीय जनता पार्टी की मंशा अनुरूप आज रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार के उपलक्ष्य में छतरपुर के पुलिस अधीक्षक "SP" अगम जैन जी को राखी बांधी एवं सिटी कोतवाली पहुंच कर TI अरविंद दांगी जी को राखी बांधकर ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ की कामना की,,पूर्व नपा अध्यक्ष अर्चना सिंह ने कहाँ की पुलिस के जवान हो चाहे सेना के जवान हमेशा हम सबकी रक्षा के लिए तत्पर रहते है,,
अपने परिवार नाते रिश्तेदारों से दूर रह कर त्यौहार मनाते है,,आज उनको अपनी बहनों की कमी महसूस न हो इसलिए उनकी कलाई पर राखी बांधी,,रक्षा तो वो हमेशा ही करते है,,आज ईश्वर से उनकी कुशलता की कामना की
0 Comments