*रोजगार मेले में 155 युवाओं ने कराया अपना पंजीयन एवं 95 का हुआ चयन*
मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत बुधवार को जनपद पंचायत राजनगर में एक दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। यह आयोजन छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार के निर्देशन में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया, जनपद अध्यक्ष प्रेमबाई कुशवाहा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र अवस्थी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक श्याम गौतम ने रोजगार मेले की जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले में देश एवं प्रदेश की कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने भागीदारी की। इन कंपनियों द्वारा चयनित युवाओं एवं युवतियों को न केवल रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं, बल्कि बीमा, ईपीएफ जैसी सुरक्षा संबंधी सुविधाएँ भी दी जाएँगी। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने संस्थान की एचआर नीति, कार्य संस्कृति एवं उपलब्ध अवसरों के बारे में युवाओं को विस्तार से बताया। विधायक अरविन्द पटैरिया ने कहा कि ऐसे रोजगार मेले ग्रामीण अंचल के युवाओं को रोजगार, आत्मनिर्भरता और कौशल विकास की दिशा में सशक्त बनाने का माध्यम हैं। उन्होंने चयनित होने वाले युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए निरंतर परिश्रम करने का संदेश दिया।आयोजित रोजगार मेले में कुल 155 युवक-युवतियों ने पंजीयन कराया, जिनमें से 95 का विभिन्न कंपनियों में चयन हुआ। चयनित युवाओं का विवरण इस प्रकार है वर्धमान यार्न्स, मण्डीदीप भोपाल में 07 चयनित, अरविंद लिमिटेड, गांधीनगर (गुजरात) में 18 चयनित, प्रथम एजुकेशन एंड फाउंडेशन, जबलपुर में 09 चयनित, गोल्डसन फार्मर ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर प्रा.लि., सागर 17 चयनित, मदरसन प्रा.लि., सनद गुजरात में 08 चयनित, जी4एस सिक्योरिटी सर्विस, नोएडा में 19 चयनित, गोकुलदास एक्सपोर्ट लि., भोपाल में 02 चयनित, आरसेटी नौगांव में 15 चयनित।
इस प्रकार कुल 95 युवक-युवतियाँ रोजगार प्राप्त करने में सफल हुए। इस अवसर पर आजीविका मिशन से सुमित खरे (जिला प्रबंधक - मूल्यांकन एवं अनुश्रवण), अखलेश कुमार प्रजापति (जिला प्रबंधक - कौशल उन्नयन एवं रोजगार), तथा विकासखण्ड राजनगर से प्रभारी विकासखण्ड प्रबंधक पुष्पेंद्रन त्रिपाठी सहित मिशन की पूरी टीम उपस्थित रही।
0 Comments