थाना सिविल लाइन पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, महिंद्रा ट्रैक्टर एवं ट्राली बरामद

सिविल थाना टी आई बाल्मीक चौबे की कार्यवाही
थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बृजपुरा तरफ से आ रहे ट्रैक्टर एवं ट्राली (अवैध रूप से रेत का परिवहन) को खनिज टीम द्वारा रोक कर आवश्यक दस्तावेज चाहे गए थे, आरोपियों द्वारा विरोध किया गया, शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए ट्रैक्टर ट्राली को लेकर फरार हो गए थे। खनिज टीम की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में भारतीय न्याय संहिता की शासकीय कार्य में बड़ा सहित समुचित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी उपेंद्र यादव पिता अवध प्रसाद यादव निवासी छत्रसाल नगर छतरपुर को विधिवत गिरफ्तार किया गया, प्रयुक्त महिंद्रा 575 ट्रैक्टर एवं ट्रॉली कीमत करीब 5 लाख रुपए बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही की गई। विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, पुलिस एवं प्रशासनिक टीम की भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments