छतरपुर नगर पालिका द्वारा गणेशोत्सव के अवसर पर अनोखी पहल की गई है। नगर पालिका प्रांगण में विराजमान सिद्धि विनायक भगवान गणेश जी को प्रतिदिन अर्पित किए जाने वाले फूल, पत्तियाँ एवं अन्य पूजन सामग्री को जलाशय एवं तालाब में विसर्जित करने के बजाय 3R (Reduce, Reuse, Recycle) मॉडल के अंतर्गत एकत्रित किया जा रहा है। इनसे जैविक खाद (ऑर्गेनिक कम्पोस्ट) खाद तैयार की जा रही है।
इस पहल का उद्देश्य न केवल स्वच्छता बनाए रखना है, बल्कि शहरवासियों को यह संदेश देना भी है कि पूजन सामग्री व्यर्थ नहीं जाती, बल्कि इससे प्राकृतिक खाद बनाकर पौधों एवं बगीचों के लिए उपयोग किया जा सकता है।
शहरवासियों से अपील है कि अपने घरों में पूजन सामग्री को जलाशय एवं तालाब में विसर्जित ना करें इससे जलाशय प्रदूषित होते हैं एवं पूजन सामग्री का भी पुनः उपयोग नहीं होता है जबकि फूल पत्तियों से खाद बनाकर बगीचों में उपयोग किया जा सकता है।
0 Comments