बड़ा मलहरा, क्षेत्रीय किसानों व आम जनता की समस्याओं को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बड़ा मलहरा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जिलाध्यक्ष गगन यादव,विधायका रामसिया भारती व ब्लॉक अध्यक्ष टिंकू चौहान की अगुवाई में राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र 53 बड़ा मलहरा में इस वर्ष अधिक वर्षा होने से किसानों की फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई हैं। खेतों में पानी भरे रहने के कारण किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि सहकारी समितियों व खाद्य डीलरों द्वारा किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाए, ताकि किसान परिवारों को राहत मिल सके।
साथ ही खाद्य डीलरों की मनमानी और कालाबाजारी पर तुरंत रोक लगाने की बात कही गई।
इसके अलावा ज्ञापन में अव्यवस्थित गौशालाओं की समस्या पर भी गंभीर चिंता जताई गई। बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र में संचालित 55 गौशालाओं में से अधिकांश केवल कागजों पर चल रही हैं। इसके कारण आवारा पशु खुलेआम सड़कों पर घूमते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और फसलें भी चौपट हो रही हैं।
कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि किसानों और जनता की समस्याओं का जल्द निराकरण नहीं किया गया तो मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
किसान और आम जनता की दोहरी परेशानी एक तरफ प्राकृतिक आपदा, दूसरी तरफ प्रशासनिक लापरवाही।
पश्चात् नगर के बस स्टैंड पहुंचकर सरकार विरोधी नारों के साथ मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने का सफल प्रयास किया।
जिसे प्रशासन ने सक्रियता से रोकने का प्रयास किया।
इसके लिए उन्होंने वाटर केनन का इस्तेमाल किया।
जिसके कारण कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के मध्य अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया हालांकि वे पुतला दहन करने में कामयाब रहे।
0 Comments