आगामी पर्वों एवं आयोजित कार्यक्रमों के मद्देनज़र शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की सुनिश्चितता हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में छतरपुर नगर में पुलिस टीम द्वारा की गई पैदल पेट्रोलिंग*

आगामी पर्वों एवं आयोजित कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुए छतरपुर पुलिस द्वारा जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शांति, सुरक्षा, यातायात एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक व्यवस्था की गई है। मार्गो, सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थलों, संवेदनशील स्थल एवं बाजार परिसर में पुलिस बल तैनात है। शांति समिति की बैठक मुख्यालय एवं सभी थाना क्षेत्र में आयोजित की गई हैं। 

इसी क्रम में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छतरपुर सुश्री विदिता के नेतृत्व में छतरपुर नगर में पुलिस बल द्वारा पैदल पेट्रोलिंग की गई। पैदल पेट्रोलिंग नया मोहल्ला से प्रारंभ होकर संकट मोचन, बसारी दरवाजा, गांधी चौक, महल तिराहा से होते हुए छत्रसाल चौक सहित छतरपुर नगर में की गई।

इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आमजन से संवाद स्थापित कर अपील की:

🔹 पर्वों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं।
🔹 प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करें तथा शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों (गाइडलाइंस) का पालन करें।
🔹 यदि कोई व्यक्ति शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने का प्रयास करता है, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।
🔹 सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट, टिप्पणी या अफवाह से बचें, ऐसी सामग्री को न शेयर करें, न प्रतिक्रिया दें। कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो पुलिस को सूचित करें — शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

इसी क्रम में छतरपुर पुलिस द्वारा जिले के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण थाना व चौकी क्षेत्रों में निरंतर पैदल पेट्रोलिंग की जा रही है, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा का वातावरण बना रहे।

छतरपुर नगर पैदल पेट्रोलिंग में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी, थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक बाल्मिक चौबे, थाना प्रभारी अजाक निरीक्षक बलवीर सिंह, थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक बृहस्पति साकेत, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक प्रतिभा श्रीवास्तव, थाना प्रभारी ओरछा रोड उप निरीक्षक दीपक यादव, छतरपुर नगर के समस्त थानों का बल, सशस्त्र बल, पुलिस लाइन एवं कार्यालय का बल उपस्थित रहा।

छतरपुर पुलिस सभी जिले वासियों से अपील करती है कि आप शांति, सौहार्द एवं सहयोग की भावना के साथ पर्व मनाएं एवं किसी भी प्रकार की समस्या या सूचना पर तत्परता से पुलिस को सूचित करें।
आवश्यक सूचना एवं शिकायत हेतु संपर्क करें:
📞 पुलिस कंट्रोल रूम: 7049101021
📞 थाना प्रभारी / चौकी प्रभारी / बीट प्रभारी के संपर्क नंबर भी स्थानीय स्तर पर साझा किए जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments