थाना कोतवाली पुलिस ने े महोबा रोड से चोरी हुई मोटरसाइकिल को 2 दिन के अंदर किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार*

*आरोपी पीयूष उर्फ सचिन रजक छेड़छाड़ के अपराध में पूर्व से लिप्त*

*"चक्षु अभियान" के तहत लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरा, आरोपी की पहचान में निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका*

 थाना कोतवाली में 3 दिन पूर्व महोबा रोड से मोटरसाइकिल चोरी संबंधी फरियादी तुलसीदास प्रजापति निवासी छतरपुर की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता के तहत चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे संचालित थे, पुलिस को आसानी हुई। इसी कारण पुलिस द्वारा "चक्षु अभियान" के तहत अपराध नियंत्रण एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में जन सहयोग से सीसीटीवी कैमरा लगवाए जा रहे हैं। 
पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल के आसपास महोबा रोड, चौराहों एवं आसपास के क्षेत्र के कैमरे के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। 
 एकत्रित साक्ष्य के अनुसार आरोपी की पहचान की गई। 
 पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी पीयूष उर्फ सचिन रजक पिता प्रमोद कुमार रजक निवासी सटई रोड छतरपुर को गिरफ्तार कर चोरी की गई मोटरसाइकिल होंडा शाइन कीमत करीब ₹50000 बरामद की गई। अभियुक्त छेड़छाड़ के अपराध में पूर्व से लिप्त है। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया गया, विवेचना कार्यवाही जारी है।
 उक्त त्वरित कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी, प्रधान आरक्षक पवन वाल्मीकि एवं पुलिस टीम की भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments