डीसेंट इंग्लिश स्कूल में श्री कृष्ण जन्म महोत्सव मनाया गया

इस दौरान नन्हें बच्चों ने राधा कृष्ण बनकर श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता। बच्चों ने राधा कृष्ण के गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी।पूरे स्कूल परिसर की हुई भव्य सजावट, विद्यालय परिसर को शिक्षिकाओं द्वारा सजाया गया। जगह जगह दही-हांडी लगाई गयी। हमारे नौनिहाल राधा - कृष्ण तथा गोप - गोपी की वेशभूषा में तैयार होकर आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।नन्हें बच्चों ने राधा कृष्ण की वेशभूषा में अपनी बाल लीलाओं से सभी का मन मोह लिया। उन्होंने कृष्ण की मटकी फोड़ने की लीला और की सुदामा कृष्ण का मिलाप की झांकी भी प्रस्तुत की।बच्चों ने राधा कृष्ण के गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी।जन्माष्टमी के पावन पर्व पर विद्यालय के प्रबंधक श्री अशोक दुबे व प्रबंधिका श्रीमती मयूरी दुबे ने सभी को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए विभिन्न जीवन मूल्यों जैसे मित्रता, प्रेम, सद्भावना को अपनाने की प्रेरणा दी।

Post a Comment

0 Comments