*हर घर तिरंगा अभियान*
*बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं नागरिक हुए शामिल*
*हर घर तिरंगा लगाने का दिया संदेश*
छतरपुर जिले में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में विभिन्न गतिविधियां की जा रही है और आम नागरिकों में देशभक्ति की भावना जागृत करने और 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराने का संदेश दिया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के बिजावर अनुभाग में मंगलवार को बिजावर विधायक राजेश शुक्ला, कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने तिरंगा झण्डा दिखाकर भव्य तिरंगा बाईक रैली को विश्राम गृह बिजावर से रवाना किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, सहायक कलेक्टर आशीष पाटिल, एसडीएम विजय द्विवेदी, जनपद सीईओ अंजना नागर, सीएमओ संतोष सैनी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
0 Comments