छतरपुर में राहगीर सुरक्षा योजना के अंतर्गत हुआ इलाज,सड़क दुर्घटना में घायल का हुआ सफल आप्रेशन,डॉ रवि सोनी ओर मनोज चौधरी की परिवार ने की सराहना

*डा रवि सोनी व डॉ मनोज की चिकित्सीय सेवा से मिला पुर्न जीवन*

छतरपुर..गौरगांय का गरीव परिवार के युवक को अज्ञात वाहन बीते रात्री मे दुर्घटनाग्रस्त मरणासन्न में सडक पर छोडकर भाग गया था,घायल को किसी राहगीर..ने 100 डायल की मदत से शासकीय जिला अस्पताल भेजा, जहां उसे प्राथमिक उपचार  दिया  गया,घायल युवक आर के पटेरिया गोरगाय में एक छोटे से घर में किराए से व गाव के ढाबे पर मजदूरी
करके अपना व वीमार पत्नी एंव 3 साल की बेटी एंव 11 साल के पुत्र के साथ जीवन यापन करता है,

डॉ मनोज चौधरी ओर डॉ रवि सोनी ने किया इलाज

वही डॉक्टर ने बताया मरीज को सर में चोट लगी थी जिस वजह से उसे ग्वालियर जाने की सलाह दी गई परंतु मरीज के साथ कोई भी न होने की वजह से वह बजे बाहर जाने में असमर्थ रहा तत्पश्चात कुछ समाज सेवी  ने मिलकर उसका इलाज करने का संकल्प लिया और लगभग 20 दिन तक आईसीयू में रहने के बाद मरीज की टूटी हुई कूल्हे की हड्डी का ऑपरेशन को डॉक्टर रवि सोनी के द्वारा हाई रिस्क में ऑपरेशन किया गया और ऑपरेशन पूर्णता सफल रहा,हड्डी रोग विशेषज्ञ डा रवि सोनी
एवं सर्जन डा मनोज चौधरी
की कुशलता से घायल को नया  जीवन मिला है,ओर घायल को सरकार की राहगीर योजना का लाभ भी मिला है

Post a Comment

0 Comments