छतरपुर आएंगे मुख्यमंत्री, विधायक ने कलेक्टर और एसपी के साथ लिया आयोजन स्थल का जायजा


छतरपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आगामी 31 अगस्त को जिला छतरपुर मे विशाल कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है, लेकिन इस बार यह कार्यक्रमकुछ अलग ही होगा जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आगमन भी प्रस्तावित है। छतरपुर विधायक ललिता यादव, कलेक्टर पार्थ जैसवाल और पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने आयोजन स्थल मेला ग्राउंड का निरीक्षण किया।गया विधायक ललिता यादव ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जा रहा है। 31 अगस्त को होने वाले इस कार्यक्रम में विशाल शोभायात्रा और मंचीय कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि उक्त जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आगमन प्रस्तावित है, जिससे आयोजन की भव्यता और अधिक बढ़ जाएगी। विधायक ललिता यादव ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान एक विशेष सौगात के रूप में भगवान कृष्ण धाम के भव्य मंदिर का भूमि पूजन भी किया जाएगा। विधायक ने सभी धर्मप्रेमियों से अपील की कि वे इस आयोजन में शामिल होकर इसे सफल बनाएं।


Post a Comment

0 Comments