युवा कांग्रेस पुष्पेंद्र कुशवाहा पर दर्ज हुआ मामला, सड़क पर उतरे संगठन के लोग, सौंपा ज्ञापन


पिछले दिनों युवा कांग्रेस के विधानसभा छतरपुर अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुशवाहा पर एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है, जिसका लगातार विरोध जारी है। आरोप है कि राजनैतिक द्वेष भावना के चलते षडयंत्र पूर्वक पुष्पेंद्र पर  मामला दर्ज कराया गया है। गुरुवार को युवा कांग्रेस के महाराजपुर विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव के  नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने महाराजपुर तहसील पहुंचकर कलेक्टर के नाम महाराजपुर तहसील में ज्ञापन  देकर मामले की निष्पक्ष जांच कराकर विधानसभा अध्यक्ष के साथ न्याय करने की मांग की। युवा कांग्रेस के महाराजपुर विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने  बताया कि पुष्पेंद्र कुशवाहा युवा कांग्रेस के छतरपुर विधानसभा अध्यक्ष हैं तथा शहर के वार्ड 38 से उनकी माताजी काशीबाई कुशवाहा पार्षद हैं। चूंकि पुष्पेंद्र कुशवाहा समय-समय पर अव्यवस्थाओं के खिलाफ नगर पालिका की शिकायतें करते आए हैं, जिस कारण से नगर पालिका के एक कर्मचारी ने पिछले दिनों पुष्पेन्द्र के ऊपर कोतवाली थाना में झूठा मामला दर्ज करा दिया है। श्री यादव ने बताया कि यह मामला पूर्णत: आधारहीन एवं राजनैतिक द्वेषभावना से प्रेरित है। 
श्री यादव ने ज्ञापन सौंपकर  निष्पक्ष जांच कराकर पुष्पेन्द्र कुशवाहा के साथ न्याय किए जाने । साथ ही झूठे प्रकरण दर्ज करवाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई
कार्यक्रम में मुख्य रूप से 
युवा नेता अभिषेक पटेल, प्रेम प्रजापति, राकेश कुशवाहा, नीरज पटेल, रामसेवक, हंसराज चौरसिया अमित कुशवाहा ,सत्यप्रकाश पटेल, अंगद , भरत, राकेश कुशवाहा, शंकर हरिजन रामकिशोर अहिरवार, भगवानदास ,रामस्वरूप पाल अनेक लोग मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments