*थाना गढ़ी मलहरा पुलिस ने 4 दिन के अंदर ट्रैक्टर चोर को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर कल्टीवेटर सहित किया बरामद*
दिनांक 6 अगस्त की रात्रि थाना गढ़ी मलहरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पृथ्वीपुर में खेत से ट्रैक्टर चोरी संबंधी फरियादी सुवेन्द्र पटेल की रिपोर्ट पर थाना गढ़ी मलहरा में भारतीय न्याय संहिता के तहत चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण कर क्षेत्र में भ्रमण करने वाले संदिग्ध की सूचना एकत्र की गई। पन्ना रोड, महोबा रोड छतरपुर रोड सहित इत्यादि रोड में सर्चिंग की गई। मार्गो से गुजरने वाले वाहनों के बारे में जानकारी एकत्र की गई।
पुलिस टीम द्वारा शीघ्र कार्यवाही कर चार दिन के अंदर ट्रैक्टर चोरी करने वाले *आरोपी राम सिंह यादव पिता रामस्वरूप यादव निवासी ऊजरा थाना गढ़ी मलहरा* को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से विधिवत चोरी किया गया पावर ट्रैक कंपनी का ट्रैक्टर एवं कल्टीवेटर कीमत करीब ढाई लाख रुपए बरामद किया गया। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है, अन्य आरोपी की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।
0 Comments