*थाना अलीपुरा पुलिस ने कांबिंग गश्त के दौरान ग्राम बड़ागांव से अवैध देशी कट्टा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार*
छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है, अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। हथियारों के स्रोत संबंधी जानकारी एकत्र कर संलिप्त अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है।
विगत दिनों में छतरपुर जिले में करीब 385 से अधिक आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किए गए हैं। जिसमें अवैध हथियार निर्माण फैक्टरियों में छापामार कार्यवाही भी है।
थाना अलीपुरा पुलिस को विगत रात्रि कांबिंग गश्त के दौरान ग्राम बड़ागांव में सड़क में अवैध हथियार सहित संदिग्ध की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम ग्राम बड़ागांव पहुंची। पुलिस को देखकर संदेही ने भगाने का प्रयास किया, घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर अवैध देशी 12 बोर का कट्टा व कारतूस बरामद किया गया।
आरोपी सत्येंद्र यादव पिता अमर सिंह यादव निवासी ग्राम जोरन थाना अलीपुरा को गिरफ्तार कर आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। विधिवत कार्यवाही की गई, विवेचना कार्यवाही जारी है। अवैध हथियार के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी नौगांव अमित मेश्राम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अलीपुरा उप निरीक्षक डीडी शाक्य, सहायक उप निरीक्षक हरिश्चंद्र, प्रधान आरक्षक जितेंद्र, प्रधान आरक्षक रमन, आरक्षक रामदास , ब्रजपाल , धर्मेंद्र , अनुरुद्ध, अरविंद, श्यामसुंदर महिला आरक्षक अंजलि की भूमिका रही।
0 Comments