*DIG ललित शाक्यवार, SP अगम जैन ने किया पुलिस चौकी का उद्धघाटन*

सिविल लाईन थाना क्षेत्र के देरी तिगड्डा पर नवीन पुलिस चौकी का हुआ शुभारम्भ*

एडीशनल एसपी विदिता डागर भी रही मौजूद

*सिविल लाईन थाना टी आई वाल्मीक चौबे का शानदार कार्य*

*संवेदनशील एरिया के मद्देनजर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के देरी तिराहे पर बना पुलिस सहायता केंद्र*

*पुलिस और जनसहयोग से बने शानदार पुलिस सहायता केंद्र का डीआईजी ने किया शुभारंभ*

*देरी तिराहे पर अपराधी गतिविधियों पर पुलिस सहायता केंद्र से रखी जाएगी नजर*

*वार्ड के गणमान्य नागरिको ने डीआईजी, एसपी,एडिशनल एसपी का किया सम्मान*

शिवसेना परिवार ने किया धन्यवाद पत्र देकर DIG ललित शाक्यवार सर जी एस. पी. अगम जैन सर जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विदिता डागर जी का सम्मान किया

*मुख्य अतिथि के रूप मे DiG ललित शाक्यवार सर, एसपी अगम जैन सर, गणमान्य नागरिकों मे शिवसेना जिला प्रमुख मुन्ना तिवारी जी,बब्बू राजा जी,आलोक टिकरया जी, जयनारायण अग्रवाल जी संभाग प्रमुख पवन सोनी जी, युवा शिवसेना जिलाध्यक्ष नीतेश तिवारी,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार श्याम खरे, पत्रकार अरविन्द जैन सहित समस्त क्षेत्र वासी मौजूद रहे

*छतरपुर।* संवेदनशील एरिया को देखते हुए सिविल लाइन थाना क्षेत्र के देरी तिराहे पर पुलिस सहायता केंद्र का शुभारंभ डीआईजी के द्वारा किया गया है।
छतरपुर शहर के देरी तिराहे पास रहने वाले लोगों के द्वारा लगातार पुलिस चौकी की मांग की जा रही थी। जिसको लेकर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के देरी तिराहे पर पुलिस एवं जन सहयोग से पुलिस सहायता केंद्र का शुभारंभ सोमवार को डीआईजी ललित शाक्यवार के द्वारा किया गया है। इस मौके पर एसपी अगम जैन,एडिशनल एसपी विदिता डागर, सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीक चौबे, पुलिस बल एवं वार्ड के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे है। पुलिस सहायता केंद्र के शुभारंभ होने से वार्ड के लोगो के द्वारा डीआईजी,एसपी,एडिशनल एसपी का शॉल श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। 
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के देरी तिराहे पर पुलिस सहायता केंद्र के शुभारंभ होने से केंद्र में पदस्थ पुलिसकर्मियों के द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर अब पुलिस के द्वारा पुलिस सहायता केंद्र से ही नजर रखी जा सकेगी

इसी के साथ पुलिस सहायता केंद्र के आसपास माइक सिस्टम एवं सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाने हैं। पुलिस सहायता केंद्र के शुभारंभ होने से वार्ड के लोगों ने पुलिस का आभार जताया

Post a Comment

0 Comments