छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश और खनिज अधिकारी अमित मिश्रा के मार्गदर्शन में खनिज विभाग ने आज सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रेत से भरे एक ट्रक को जब्त किया है। यह कार्रवाई खनिज इंस्पेक्टर अशोक द्विवेदी और प्रभारी खनिज निरीक्षक मुनेंद्र सिंह पटेल द्वारा की गई।
मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे, टीम ने केडी बाईपास पर दबिश दी और लवकुशनगर से छतरपुर की ओर आ रहे एक बिना नंबर के ट्रक को रोका। जांच करने पर पता चला कि ट्रक में अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा था। अधिकारियों ने तुरंत ट्रक को जब्त करके ओरछा रोड थाना में रखवाया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
खनिज विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।
0 Comments