*क्षेत्र के युवाओं को नगर/ग्राम रक्षा समिति की सदस्यता हेतु किया प्रेरित*
छतरपुर जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पुलिस अधिकारियों द्वारा निरंतर जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री विदिता ने थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरकोहा में भ्रमण कर जनचौपाल के माध्यम से आमजन से सीधा संवाद स्थापित किया।
भूमि विवाद, राजनैतिक प्रतिद्वंदता, पारिवारिक तनाव, सामाजिक कारणों एवं पुरानी रंजिशों में पूर्व से घिरे दोनों पक्षों को आमने-सामने बुलाकर वार्ता की गई। सभी को भविष्य में विवादों से दूर रहने की समझाइश दी गई एवं शांति बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया। युवाओं, किशोरों एवं उनके अभिभावकों से संवाद कर उन्हें शिक्षा, अनुशासन एवं सकारात्मक जीवनशैली को अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।
जनसंवाद के दौरान क्षेत्र वासियों को साइबर धोखाधड़ी से बचाव हेतु उपाय बताए गए, सतर्कता आवश्यक है, जागरूक किया गया, साथ ही चोरी जैसी घटनाओं से बचने हेतु अपील की गई कि परिवारजन सहित बाहर जाते समय पुलिस को अवश्य सूचित करें। संदिग्ध गतिविधियों के बारे में भी पुलिस को सूचित करें।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र वासियों को पुलिस कार्य में सहयोग कर रहे ग्राम नगर रक्षा समिति के सदस्यों के कर्तव्यों एवं पुलिस विभाग के लिए उनकी महत्ता के बारे में अवगत कराया गया। क्षेत्र के युवाओं को पुलिस कार्य में सहभागिता हेतु ग्राम/ नगर रक्षा समिति की सदस्यता हेतु प्रेरित किया गया
0 Comments