नपाध्यक्ष ज्योति चौरसिया ने आरसीसी नाली निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

   
छतरपुर नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया ने पार्षदगण के साथ वार्ड क्रमांक 1 में हो रहे आरसीसी नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की नियमित जांच हो तथा कार्य की प्रगति पर लगातार निगरानी रखी जाए। शहर की जल निकासी व्यवस्था को मजबूत और व्यवस्थित बनाने के लिए नाली-नालों का निर्माण प्राथमिकता से किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष ने वहां मौजूद वार्डवासियों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा और शहर के विकास के लिए नगरपालिका निरंतर प्रयासरत है।
इस दौरान पार्षद रेखा वर्मा, अल्का द्विवेदी, प्रेमबाई अहिरवार, कुन्ती सेन, हिमानी घोष, धीरज गुप्ता, इंजीनियर मोहम्मद आमिर, संबंधित ठेकेदार सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments