छतरपुर पुलिस परिवार की बालिका कु. क्रांति गौड़, निवासी पुलिस लाइन घुवारा, प्रारंभिक शिक्षा के साथ-साथ क्रिकेट में निरंतर अभ्यासरत रहीं। कस्बा घुवारा में आयोजित एक टूर्नामेंट के दौरान उनके उत्कृष्ट खेल से प्रभावित होकर कोच राजीव बिल्थरे ने उन्हें प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्रदान किया।
कड़ी मेहनत एवं प्रतिभा के बल पर बहन क्रांति का चयन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ। अंतर्राष्ट्रीय मैचों में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैन ऑफ द मैच सहित कई पुरस्कार प्राप्त किए।
एसपी अगम जैन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बहन क्रांति गौड़ को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
0 Comments