राजनगर विधायक अरविन्द पटेरिया ने घूरा स्कूल में किया बाउंड्रीवाल का भूमिपूजन

राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया ने आज पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घूरा में 7 लाख की लागत से बनने जा रही बाउंड्रीवाल का भूमि पूजन किया साथ ही छात्र छात्राओं को निः शुल्क साईकिल वितरण की विधायक अरविन्द पटेरिया ने कहा की आने वाले समय में स्कूल में छात्र छात्राओं की संख्या में बृद्धि को देखते हुए स्कूल की छत पर भी बच्चो के पढ़ाई के लिए 25 लाख रुपय की लागत से निर्माण कराया जायेगा जिससे पढ़ने वालो छात्र छात्राओं को उचित जगह हो सके वही स्कूल में जिन छात्र छात्राओं ने अच्छे मार्क्स लाये है उन्हें अपनी तरफ से 10-10 हजार रुपय इनाम के तोर पे भेट करेगे विधायक अरविन्द पटेरिया ने बच्चो की शिक्षा के मार्ग को सुगन बनाने और उनके उज्वल भविष्य के लिए हर संभव सरकार के द्वारा प्रयास किये जायेगे वही स्कूल की छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत और रंगा रंग कार्यक्रम भी किये इस अवसर घूरा सरपंच सुनील शिवहरे,भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र अवस्थी,बमीठा सरपंच सनत मंजू जैन, जिला पंचायत सदस्य पप्पू पाल, टिकरी ब्रिज गोपाल अवस्थी,छोटू महाराज सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और स्कूल का स्टाफ शामिल रहा

Post a Comment

0 Comments